How to registration for GST number -
जीएसटी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन
नीचे दिए स्टेप्स फॉलो कर आप GST रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही कर सकते हैं।
सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर इस लिंक को खोलें(http://www.gst.gov.in)। आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। उस पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन(new registration) के लिए फॉर्म GST REG-01 को सेलेक्ट(select) कर लीजिए। आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
फॉर्म GST REG-01 में सबसे पहले Part 1 को भरिए। जिसमें आपका नाम, पेन(PAN), मोबाइल(Mobile number) इत्यादि शामिल होता है। फिर Proceed कर दीजिए। आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा।(नोट- आपके द्वारा दिए गए नंबर पर वेरीफिकेशन(verification) के तौर पर ओटीपी(OTP) सेंड किया जाएगा।)
इस पेज पर आपके नंबर पर आए हुए ओटीपी(OTP) को भर कर वेरीफाई करें। फिर कंफर्म कर दें। (नोट- आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल पर एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर(Application Reference Number -APN) भेजा जाएगा। इस APN नंबर को नोट कर लें। यह नंबर फॉर्म के Part 2 को भरने में काम आएगा।
GST रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
अब आपको GST REG-01 फॉर्म का Part 2 भरना होगा। इस फॉर्म में आपके पहचान और बिजनेस के जरूरी डाक्यूमेंट्स(Documents) की कॉपी शामिल रहेंगे। सारे डाक्यूमेंट्स को ध्यानपूर्वक भरे। इसके बाद अपना APN नंबर डालकर Part 2 को Submit कर दे। (नोट- सभी डाक्यूमेंट्स(documents) PDF और JPEJ फॉर्मेट(format) में होना चाहिए।)
अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी के अलावा और अन्य जानकारी की जरूरत पड़ती है तो आपके लिए फॉर्म GST REG-03 जारी किया जाएगा।
आपको GST REG-03 प्राप्त होने के बाद 7 दिन के अंदर फॉर्म GST REG-04 को भरकर सबमिट(Submit) करना होगा।
अब आपका GST रजिस्ट्रेशनस्ट प्रोसेस (GST registration process) समाप्त हो गया है। अगर आप का रजिस्ट्रेशन कंफर्म(confirm) होता है तो 3 दिनों के अंदर मे फॉर्म GST REG-06 में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट(Registration Certificate) जारी कर दिया जाएगा। जिसमें आपका जीएसटी नंबर(GST Number) शामिल होगा। (नोट – यदि अगर आपके द्वारा दिया गया डिटेल(Details) सही नहीं होगा तो आपका रजिस्ट्रेशन फेल हो सकता है, फिर आपको फॉर्म GST REG-05 के जरिए सूचित किया जाएगा।)
Comments
Post a Comment